न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 25 मई। कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड, दयालबाग पर खेली गई तीन मैचों की फ्रेंडशिप कप 2023 श्रृंखला के तीसरे मैच में कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी ने लखनऊ पैंथर्स की टीम को 117 रनों से पराजित कर दिया। इसी के साथ टीम ने 3-0 से क्लीन स्वीप जीत हासिल की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी ने बारिश के कारण निर्धारित 25 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए अमन वर्मा ने 67, तनिश्क़ शर्मा ने 55, रोबिन कुशवाह ने 30 व सूरज गौर ने 19 रन बनाए। लखनऊ पैंथर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य पाल ने तीन, विजय चौहान ने दो विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ पैंथर्स की टीम 21.4 ओवरों में 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए दीपक राजपूत ने 26, आदित्य पाल ने 19 रन बनाए। कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनीष कुमार ने तीन, पार्थ सिंघल, हर्शिल वाधवा व अमित गर्ग ने 2-2 विकेट लिए।
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार तनिष्कशर्मा को प्रदान किया गया। सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मनीष कुमार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार अमन वर्मा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार आदित्य पाल को दिया गया। विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी कॉस्मॉस क्रिकेट अकादमी के कोच फिरोज खान व द्रवित शर्मा ने प्रदान की।
0 Comments