Image

पार्थ भटनागर व आद्रिता मिश्रा बने डिस्ट्रिक्ट आगरा अंडर-19 शतरंज चैंपियन



आगरा, 15 मई (न्यूज़ स्ट्रोक )। डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा ट्रांस यमुना स्थित लिटिल एंजेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंडर-19 सिलेक्शन शतरंज प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। प्रतियोगिता में 42 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । ओपन तथा बालिका वर्ग में खेली गई इस प्रतियोगिता में पार्थ भटनागर तथा आद्रिता मिश्रा विजयी रहे।
एसोसिएशन के सचिव संजय दुबे ने बताया कि ओपन वर्ग  के चैंपियन पार्थ भटनागर ने अजेय रहते हुए 6 राउंड में से साढ़े पांच अंक बनाकार विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। दूसरा स्थान पांच अंकों के साथ मन अग्रवाल ने पाया। तीसरे स्थान पर श्रेयश सिंह तथा चौथे  स्थान पर संकल्प गुप्ता रहे । वहीं बालिका वर्ग में आद्रिता मिश्रा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चार में से साढ़े तीन अंक बनाते हुए चैंपियनशिप जीती। दूसरा स्थान तीन अंकों के साथ स्निग्धा जैन ने पाया। तीसरे स्थान पर सानवी शर्मा तथा चौथे पर समृद्धि अग्रवाल रहीं।
यहां पर ये उल्लेखनीय है कि चैंपियन बने पार्थ भटनागर ने सेंट पीटर्स से दसवीं की परीक्षा में 97.5% अंक अर्जित किए वहीं समृद्धि अग्रवाल ने सेंट क्लेयर्स से दसवीं की परीक्षा में 98.4% अंक अर्जित कर ये दर्शाया कि शतरंज खिलाड़ी पढ़ाई में भी अव्वल रहते हैं ।
अश्विन, श्लोक, आरव, विनायक,  दर्श, देवांश, पार्थ, व्योम, तुषिता,  अक्षिता, साध्वी, रिद्धि ने भी प्रतियोगिता में सराहनीय खेल का प्रदर्शन किया । दोनों वर्गों के प्रथम चार खिलाड़ी 18 मई  से वाराणसी में आयोजित होने वाली स्टेट अंडर 19 शतरंज प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। पुरस्कार वितरण डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव तथा डायनेमिक चेस स्कूल के फिडे इंस्ट्रक्टर संचय दुबे ने किया । निर्णायक की भूमिका जितेंद्र शर्मा, अशिंद्र यादव, वैष्णवी यादव, दीपक कश्यप ने निभाई।

Post a Comment

0 Comments