Image

देश में 60 फीसदी चांदी की खपत पूरी कर रहा आगरा, सीबी चेन्स रही देश में नंबर वन


-आगरा सर्राफा एसोसिएशन व ऑल इंडिया ज्वैलर्स एक्सपो की तीन दिवसीय बी-टू-बी ज्वैलरी प्रदर्शनी का समापन
-सीबी चेन्स को भारत की नम्बर वन चेन मैन्यूफेक्चरर का पुरस्कार


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 12 सितम्बर। आगरा की चांदी पायल, ब्रेसलेट, चेन देशभर में धूम मचा रही हैं। चांदी के उत्पादों की डिमांड बढ़ने से पिछले पांच वर्षों में उत्पादन के लिए करीब 200 यूनिट आज बढ़कर 500 तक पहुंच गई हैं। आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि पायल के मामले में आगरा ने मुम्बई, राजकोट, अहमदाबाद, कोल्हापुर को मात देकर आज उत्पादन के ममले में पहले स्थान पर पहुंच गया है। आगरा में लगभर दो लाख लोगों को सर्राफा कारोबार व्यवसाय दे रहा है। गिफ्ट आयटम में आगरा के चांदी के बर्तनों की भी मांग बढ़ रही है।
आगरा सर्राफा एसोसिएशन व ऑल इंडिया ज्वैलर्स एक्सपो की तीन दिवसीय बी-टू-बी ज्वैलरी प्रदर्शनी का मंगलवार को समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि एसपी सिंह बघेल ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार द्वारा आगरा के सर्राफा व्यापाक को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए पूरी मदद की जाएगी। उन्होंने आगरा की सीबी चेन्स को भारत की नम्बर वन चेन मैन्यूफेक्चरर का पुरस्कार प्रदान किया। यह पुरस्कार सीबी चेन्स के ओनर धन कुमार जैन को प्रदान किया गया 
विशिष्ठ अतिथि राकेश गर्ग ने आगरा के सर्राफा व्यापार की कारीगरी की सराहना की व सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
नितेश अग्रवाल ने बताया कि मुम्बई, अहमदाबाद, राजकोट की  फैंसी, सेलम की मद्रासी, मथुरा की पायल, कोल्हापुर की छुनपुन पायल काफी चलन में थी लेकिन पिछले पांच वर्षों में युवा पीढ़ी की पसंद के अनुरूप मजबूती के साथ हल्की डिजायन होने के कारण आगरा पायलों ने अपना विशेष स्थान बना लिया है। आगरा सर्राफा मैन्यूफैक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजमोहन रैपुरिया ने बताया कि भारत में चांदी के प्रोडक्ट की 60 फीसदी खपत को आगरा पूरा कर रहा है। चांदी के बर्तनों का उत्पाद कुछ वर्ष पहले तक 2-4 लोग ही करते थे, आज उनकी संख्या बढ़कर 15-20 हो गई है। दैनिक जीवन में प्रयोग किए जाने वाली डिजायन के कारण आगरा के चांदी बर्तनों की डिमांग काफी बढ़ी है। डिजायनिंग में भी बदलाव आया है।
नितेश अग्रवाल और  बृजमोहन रैपुरिया ने सभी स्टॉल धारकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। लकी ड्रा में हरी गुप्ता विजेता रहे,  जिन्हें 50 ग्राम चांदी का सिक्का प्रदान किया गया। इसके अलावा लकी ड्रा में 20 लोगों को 10 ग्राम व 5 लोगों को 20 ग्राम चांदी के सिक्के प्रदान किए गए। प्रदर्शनी में भारत के विभिन्न प्रांतों के मैन्यूफैक्चरर सहित रीटेलर और थोक विक्रेता भी पहुंचे। तीन दिन के दौरान प्रदर्शनी में विभिन्न प्रांतों के 10 हजार से अधिक सर्राफा व्यापारियों ने अवलोकन किया। 
इस अवसर पर मुख्य रूप से आगरा सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक सुधीर गुप्ता, महामंत्री अशोक अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, अंकुर गोयल, मनोज शर्मा, राजा वर्मा, प्यारे लाल, नीरज जैन, संजय वर्मा, मनीष पारौलिया, नीरज वर्मा, पंकज गर्ग, राजू मेहरा, मंगल सिंह, मुरली आदि उपस्थित थे।   
मोदी भी चमक रहे चांदी में, योगी की तैयार हो रही मूर्ति
प्रदर्शनी में चांदी की मोदी की मूर्ति भी आकर्षण का विषय बनी हुई है। लगभग 25 हजार कीमत की मूर्ति को लकड़ी पर चांदी की पतरी से तैयार किया गया है। अब योगी की मूर्ति तैयार की जा रही है। अगली प्रदर्शनी में चांदी का श्रीराम मंदिर भी नजर आएगा।

Post a Comment

0 Comments