Image

जिला रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मौलिक, श्रेया, सौरभ, केशव, सुहानी, अशेष, पहल, वत्सल और अंकिशा बने विजेता

 


🏓 मौलिक चतुर्वेदी, केशव खंडेलवाल और श्रेया अग्रवाल को दो-दो खिताब

न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा, 10 मई । जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हो गया। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के टीटी हॉल में खेली गई इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग का खिताब मौलिक चतुर्वेदी ने जीता। महिला वर्ग में श्रेया अग्रवाल और 40 प्लस आयु वर्ग में सौरभ पोद्दार नंबर एक रहे।
आगरा जिला टेबल टेनिस की सचिव डॉ. अलका शर्मा  ने बताया कि शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों के बाद होप्स बालक वर्ग-11 वर्ष आयु वर्ग में अशेष जैन विजेता, विहान पुण्डीर उप विजेता रहे। राघव और नितेश संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। होप्स बालिका वर्ग-11 वर्ष में पहल गुप्ता विजेता, आनाया जैन उप विजेता रहीं। इनाया और श्रेया गुप्ता संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। कैडेट बालक वर्ग अंडर-13 में वत्सल कौशिक विजेता और वंश मित्तल उपविजेता रहे। आदित्य धामा और विहान पुंडीर तृतीय स्थान पर रहे। कैडेट बालिका वर्ग अंडर-13 में अंकिशा मिश्रा विजेता, अवनि शर्मा उप विजेता रहीं। इनाया और पहल गुप्ता संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं।
सब जूनियर बालक अंडर-15 वर्ष में केशव खंडेलवाल विजेता, शिविन उपविजेता बने। निर्वान अग्रवाल और ऋषभ तीसरे स्थान पर रहे। सब- जूनियर बालिका वर्ग में पहल गुप्ता विजेता, मान्या श्रीवास्तव उप विजेता रहीें। अवनि शर्मा और प्रिया तीसरे स्थान पर रहीं।
जूनियर बालक वर्ग-अंडर-17 में केशव खंडेलवाल विजेता,  शिविन सरभोय उप विजेता बने। अमन मनवानी और प्रद्युम्न अग्रवाल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग में सुहानी अग्रवाल विजेता, अंकिशा मिश्रा उप विजेता रहीं। वान्या बंसल और श्रेया अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहीं। यूथ बालक वर्ग अंडर-19 में मौलिक चतुर्वेदी विजेता, श्री सारस्वत उप विजेता रहे। वैभव और गर्ग ऋषि तीसरे स्थान पर रहे। यूथ बालिका  वर्ग में श्रेया अग्रवाल विजेता, सुहानी अग्रवाल उपविजेता रहीं। वानिया बंसल और परी सिंह तीसरे स्थान पर रहीं।
वहीं पुरुष वर्ग में मौलिक चतुर्वेदी विजेता, हार्दिक पालीवाल उपविजेता रहे। श्री सारस्वत और शिविन सरभोय तीसरे स्थान पर रहे। महिला  वर्ग में श्रेया अग्रवाल विजेता और सुहानी अग्रवाल उप विजेता रहीं। उर्वी सिंह तथा परी सिंह तीसरे स्थान पर रहीं। मास्टर वर्ग 40 प्लस आयु वर्ग में सौरभ पोद्दार विजेता और राजकुमार कपूर उपविजेता रहे।
खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए  वैष्णवी गुप्ता, शुभी पराशर, अधिराज अग्रवाल, ऋषभ विश्वकर्मा, यज्ञ सिंह को पुरस्कृत किया गया। 
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी तथा विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र वर्मा, रीनेश मित्तल एवं संजय तिवारी ने पुरस्कार वितरित किए। मुख्य  निर्णायक हिमांशु अग्रवाल, विशाल कनौजिया रहे 
इस अवसर पर  जुनैद सलीम कोच, आरके कपूर, सजल गुप्ता,  एसएस चौहान, सुदर्शन प्रभाकर, मनोज पराशर, मिहिर मुद्गल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments