न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 09 मई। जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हुई। जिला टेबल टेनिस की सचिव डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय जिला टेबल टेनिस टूर्नामेंट के पहले दिन अंडर-9 बालक, बालिका, महिला और पुरुष वर्ग के मुकाबले खेले गए।
इससे पूर्व दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ संघ के उपाध्यक्ष सजल गुप्ता, संयुक्त सचिव आर के कपूर ने किया।बालक वर्ग में ध्रुव कुशवाह विजेता रहे। माधव अग्रवाल उपविजेता, नैतिक माहेश्वरी एवं किशिव मित्तल संयुक्त रूप से तृतीय रहे। वहीं अंडर-9 बालिका वर्ग में आन्या जैन विजेता बनीं। इनाया उपविजेता रहीं। निहारिका मित्तल और निशिका गुप्ता ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं।
महिला वर्ग में श्रेया अग्रवाल विजेता रहीं। सुहानी अग्रवाल उपविजेता बनीं। परी सिंह एवं उर्वी सिंह संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अलावा पुरुष वर्ग के पहले सेमी फाइनल मुकाबले में हार्दिक पालीवाल ने श्री सारस्वत को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मौलिक चतुर्वेदी ने शिविन सरब्होय को 3-0 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया।
शेष मुकाबले कल शुक्रवार को खेले जाएंगे। समापन एवं पुरस्कार वितरण कल सांय 3:00 बजे संपन्न होगा। मैचों में मुख्य निर्णायक हिमांशु अग्रवाल और निर्णायक विशाल कनौजिया, जुनैद सलीम रहे।
इस अवसर पर सौरव पोद्दार, दीपक शर्मा, चेताली शर्मा, सुदर्शन प्रभाकर, मिहिर मुद्गल, सौरभ, गौरव, विशाल सेहरा आदि उपस्थित रहे।
0 Comments